Skip to main content

۞ اِنَّآ اَوْحَيْنَآ اِلَيْكَ كَمَآ اَوْحَيْنَآ اِلٰى نُوْحٍ وَّالنَّبِيّٖنَ مِنْۢ بَعْدِهٖۚ وَاَوْحَيْنَآ اِلٰٓى اِبْرٰهِيْمَ وَاِسْمٰعِيْلَ وَاِسْحٰقَ وَيَعْقُوْبَ وَالْاَسْبَاطِ وَعِيْسٰى وَاَيُّوْبَ وَيُوْنُسَ وَهٰرُوْنَ وَسُلَيْمٰنَ ۚوَاٰتَيْنَا دَاوٗدَ زَبُوْرًاۚ   ( النساء: ١٦٣ )

Indeed, We
إِنَّآ
बेशक हम
have revealed
أَوْحَيْنَآ
वही की हमने
to you
إِلَيْكَ
तरफ़ आपके
as
كَمَآ
जैसा कि
We revealed
أَوْحَيْنَآ
वही की हमने
to
إِلَىٰ
तरफ़
Nuh
نُوحٍ
नूह के
and the Prophets
وَٱلنَّبِيِّۦنَ
और नबियों के
from
مِنۢ
बाद इसके
after him
بَعْدِهِۦۚ
बाद इसके
and We revealed
وَأَوْحَيْنَآ
और वही की हमने
to
إِلَىٰٓ
तरफ़
Ibrahim
إِبْرَٰهِيمَ
इब्राहीम
and Ismail
وَإِسْمَٰعِيلَ
और इस्माईल
and Ishaq
وَإِسْحَٰقَ
और इसहाक़
and Yaqub
وَيَعْقُوبَ
और याक़ूब
and the tribes
وَٱلْأَسْبَاطِ
और औलादे याक़ूब के
and Isa
وَعِيسَىٰ
और ईसा
and Ayub
وَأَيُّوبَ
और अय्यूब
and Yunus
وَيُونُسَ
और यूनुस
and Harun
وَهَٰرُونَ
और हारून
and Sulaiman
وَسُلَيْمَٰنَۚ
और सुलेमान के
and We gave
وَءَاتَيْنَا
और दी हमने
Dawood
دَاوُۥدَ
दाऊद को
the Zaboor
زَبُورًا
ज़बूर

Inna awhayna ilayka kama awhayna ila noohin waalnnabiyyeena min ba'dihi waawhayna ila ibraheema waisma'eela waishaqa waya'qooba waalasbati wa'eesa waayyooba wayoonusa waharoona wasulaymana waatayna dawooda zabooran (an-Nisāʾ 4:163)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हमने तुम्हारी ओर उसी प्रकार वह्यड की है जिस प्रकार नूह और उसके बाद के नबियों की ओर वह्यु की। और हमने इबराहीम, इसमाईल, इसहाक़ और याक़ूब और उसकी सन्तान और ईसा और अय्यूब और यूनुस और हारून और सुलैमान की ओर भी वह्यक की। और हमने दाउद को ज़बूर प्रदान किया

English Sahih:

Indeed, We have revealed to you, [O Muhammad], as We revealed to Noah and the prophets after him. And We revealed to Abraham, Ishmael, Isaac, Jacob, the Descendants, Jesus, Job, Jonah, Aaron, and Solomon, and to David We gave the book [of Psalms]. ([4] An-Nisa : 163)

1 Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) हमने तुम्हारे पास (भी) तो इसी तरह 'वही' भेजी जिस तरह नूह और उसके बाद वाले पैग़म्बरों पर भेजी थी और जिस तरह इबराहीम और इस्माइल और इसहाक़ और याक़ूब और औलादे याक़ूब व ईसा व अय्यूब व युनुस व हारून व सुलेमान के पास 'वही' भेजी थी और हमने दाऊद को ज़ुबूर अता की