Skip to main content
bismillah

أَرَءَيْتَ
क्या देखा आपने
ٱلَّذِى
उस शख़्स को जो
يُكَذِّبُ
झुठलाता है
بِٱلدِّينِ
बदले (के दिन) को

Araayta allathee yukaththibu bialddeeni

क्या तुमने उसे देखा जो दीन को झुठलाता है?

Tafseer (तफ़सीर )

فَذَٰلِكَ
पस ये
ٱلَّذِى
वो है जो
يَدُعُّ
धक्के देता है
ٱلْيَتِيمَ
यतीम को

Fathalika allathee yadu''u alyateema

वही तो है जो अनाथ को धक्के देता है,

Tafseer (तफ़सीर )

وَلَا
और नहीं
يَحُضُّ
वो रग़बत दिलाता
عَلَىٰ
खाना खिलाने पर
طَعَامِ
खाना खिलाने पर
ٱلْمِسْكِينِ
मिसकीन के

Wala yahuddu 'ala ta'ami almiskeeni

और मुहताज के खिलाने पर नहीं उकसाता

Tafseer (तफ़सीर )

فَوَيْلٌ
पस हलाकत है
لِّلْمُصَلِّينَ
उन नमाज़ियों के लिए

Fawaylun lilmusalleena

अतः तबाही है उन नमाज़ियों के लिए,

Tafseer (तफ़सीर )

ٱلَّذِينَ
वो जो
هُمْ
वो
عَن
अपनी नमाज़ों से
صَلَاتِهِمْ
अपनी नमाज़ों से
سَاهُونَ
गाफ़िल हैं

Allatheena hum 'an salatihim sahoona

जो अपनी नमाज़ से ग़ाफिल (असावधान) हैं,

Tafseer (तफ़सीर )

ٱلَّذِينَ
वो लोग जो
هُمْ
वो
يُرَآءُونَ
वो रियाकारी करते हैं

Allatheena hum yuraoona

जो दिखावे के लिए कार्य करते हैं,

Tafseer (तफ़सीर )

وَيَمْنَعُونَ
और वो रोकते हैं
ٱلْمَاعُونَ
इस्तेमाल की मामूली चीज़ें

Wayamna'oona alma'oona

और साधारण बरतने की चीज़ भी किसी को नहीं देते

Tafseer (तफ़सीर )
कुरान की जानकारी :
अल-माऊन
القرآن الكريم:الماعون
आयत सजदा (سجدة):-
सूरा (latin):Al-Ma'un
सूरा:107
कुल आयत:7
कुल शब्द:25
कुल वर्ण:125
रुकु:1
वर्गीकरण:मक्कन सूरा
Revelation Order:17
से शुरू आयत:6197