عَلَىٰٓ
उस पर
أَن
कि
نُّبَدِّلَ
हम बदल दें
خَيْرًا
बेहतर
مِّنْهُمْ
उनसे
وَمَا
और नहीं
نَحْنُ
हम
بِمَسْبُوقِينَ
नाकाम होने वाले
'ala an nubaddila khayran minhum wama nahnu bimasbooqeena
कि उनकी उनसे अच्छे ले आएँ और हम पिछड़ जानेवाले नहीं है
فَذَرْهُمْ
तो छोड़ दीजिए उन्हें
يَخُوضُوا۟
वो बहस मुबाहिसा करें
وَيَلْعَبُوا۟
और वो खेलते रहें
حَتَّىٰ
यहाँ तक कि
يُلَٰقُوا۟
वो जा मिलें
يَوْمَهُمُ
अपने उस दिन से
ٱلَّذِى
वो जो
يُوعَدُونَ
वो वादा किए जाते हैं
Fatharhum yakhoodoo wayal'aboo hatta yulaqoo yawmahumu allathee yoo'adoona
अतः उन्हें छोड़ो कि वे व्यर्थ बातों में पड़े रहें और खेलते रहे, यहाँ तक कि वे अपने उस दिन से मिलें, जिसका उनसे वादा किया जा रहा है,
يَوْمَ
जिस दिन
يَخْرُجُونَ
वो निकलेंगे
مِنَ
क़ब्रों से
ٱلْأَجْدَاثِ
क़ब्रों से
سِرَاعًا
दौड़ते हुए
كَأَنَّهُمْ
गोया कि वो
إِلَىٰ
तरफ़ आसतानों के
نُصُبٍ
तरफ़ आसतानों के
يُوفِضُونَ
वो दौड़ते हैं
Yawma yakhrujoona mina alajdathi sira'an kaannahum ila nusubin yoofidoona
जिस दिन वे क़ब्रों से तेज़ी के साथ निकलेंगे जैसे किसी निशान की ओर दौड़े जा रहे है,
خَٰشِعَةً
झुकी हुई होंगी
أَبْصَٰرُهُمْ
निगाहें उनकी
تَرْهَقُهُمْ
छा रही होगी उन पर
ذِلَّةٌۚ
ज़िल्लत
ذَٰلِكَ
ये है
ٱلْيَوْمُ
दिन
ٱلَّذِى
जिसका
كَانُوا۟
थे वो
يُوعَدُونَ
वो वादा किए जाते
Khashi'atan absaruhum tarhaquhum thillatun thalika alyawmu allathee kanoo yoo'adoona
उनकी निगाहें झुकी होंगी, ज़िल्लत उनपर छा रही होगी। यह है वह दिन जिससे वह डराए जाते रहे है