Skip to main content

كَذَّبَتْ
झुठलाया
ثَمُودُ
समूद ने
ٱلْمُرْسَلِينَ
रसूलों को

Kaththabat thamoodu almursaleena

समूद ने रसूलों को झुठलाया,

Tafseer (तफ़सीर )

إِذْ
जब
قَالَ
कहा था
لَهُمْ
उनसे
أَخُوهُمْ
उनके भाई
صَٰلِحٌ
सालेह ने
أَلَا
क्या नहीं
تَتَّقُونَ
तुम डरते

Ith qala lahum akhoohum salihun ala tattaqoona

जबकि उसके भाई सालेह ने उससे कहा, 'क्या तुम डर नहीं रखते?

Tafseer (तफ़सीर )

إِنِّى
बेशक मैं
لَكُمْ
तुम्हारे लिए
رَسُولٌ
रसूल हूँ
أَمِينٌ
अमानतदार

Innee lakum rasoolun ameenun

निस्संदेह मैं तुम्हारे लिए एक अमानतदार रसूल हूँ

Tafseer (तफ़सीर )

فَٱتَّقُوا۟
पस डरो
ٱللَّهَ
अल्लाह से
وَأَطِيعُونِ
और इताअत करो मेरी

Faittaqoo Allaha waatee'ooni

अतः तुम अल्लाह का डर रखो और मेरी बात मानो

Tafseer (तफ़सीर )

وَمَآ
और नहीं
أَسْـَٔلُكُمْ
मैं सवाल करता तुम से
عَلَيْهِ
इस पर
مِنْ
किसी अजर का
أَجْرٍۖ
किसी अजर का
إِنْ
नहीं
أَجْرِىَ
अजर मेरा
إِلَّا
मगर
عَلَىٰ
ऊपर
رَبِّ
रब्बुल
ٱلْعَٰلَمِينَ
आलमीन के

Wama asalukum 'alayhi min ajrin in ajriya illa 'ala rabbi al'alameena

मैं इस काम पर तुमसे कोई बदला नहीं माँगता। मेरा बदला तो बस सारे संसार के रब के ज़िम्मे है

Tafseer (तफ़सीर )

أَتُتْرَكُونَ
क्या तुम छोड़ दिए जाओगे
فِى
उनमें जो
مَا
उनमें जो
هَٰهُنَآ
यहाँ हैं
ءَامِنِينَ
अमन से रहने वाले

Atutrakoona fee ma hahuna amineena

क्या तुम यहाँ जो कुछ है उसके बीच, निश्चिन्त छोड़ दिए जाओगे,

Tafseer (तफ़सीर )

فِى
बाग़ों में
جَنَّٰتٍ
बाग़ों में
وَعُيُونٍ
और चश्मों

Fee jannatin wa'uyoonin

बाग़ों और स्रोतों

Tafseer (तफ़सीर )

وَزُرُوعٍ
और खेतों में
وَنَخْلٍ
और खजूर के दरख़्त
طَلْعُهَا
ख़ोशे उनके
هَضِيمٌ
नर्म व नाज़ुक

Wazuroo'in wanakhlin tal'uha hadeemun

और खेतों और उन खजूरों में जिनके गुच्छे तरो ताज़ा और गुँथे हुए है?

Tafseer (तफ़सीर )

وَتَنْحِتُونَ
और तुम तराश्ते हो
مِنَ
पहाड़ों में से
ٱلْجِبَالِ
पहाड़ों में से
بُيُوتًا
घरों को
فَٰرِهِينَ
ख़ूब माहिर बनकर

Watanhitoona mina aljibali buyootan fariheena

तुम पहाड़ों को काट-काटकर इतराते हुए घर बनाते हो?

Tafseer (तफ़सीर )

فَٱتَّقُوا۟
पस डरो
ٱللَّهَ
अल्लाह से
وَأَطِيعُونِ
और इताअत करो मेरी

Faittaqoo Allaha waatee'ooni

अतः अल्लाह का डर रखो और मेरी आज्ञा का पालन करो

Tafseer (तफ़सीर )