Skip to main content
bismillah

وَٱلنَّجْمِ
क़सम है सितारे की
إِذَا
जब
هَوَىٰ
वो गिरे

Waalnnajmi itha hawa

गवाह है तारा, जब वह नीचे को आए

Tafseer (तफ़सीर )

مَا
नहीं
ضَلَّ
राह भूला
صَاحِبُكُمْ
साथी तुम्हारा
وَمَا
और ना ही
غَوَىٰ
वो बहका

Ma dalla sahibukum wama ghawa

तुम्हारी साथी (मुहम्मह सल्ल॰) न गुमराह हुआ और न बहका;

Tafseer (तफ़सीर )

وَمَا
और नहीं
يَنطِقُ
वो बोलता
عَنِ
ख़्वाहिशे नफ़्स से
ٱلْهَوَىٰٓ
ख़्वाहिशे नफ़्स से

Wama yantiqu 'ani alhawa

और न वह अपनी इच्छा से बोलता है;

Tafseer (तफ़सीर )

إِنْ
नहीं
هُوَ
वो
إِلَّا
मगर
وَحْىٌ
एक वही
يُوحَىٰ
जो वही की जाती है

In huwa illa wahyun yooha

वह तो बस एक प्रकाशना है, जो की जा रही है

Tafseer (तफ़सीर )

عَلَّمَهُۥ
सिखाया उसे
شَدِيدُ
बहुत ज़बरदस्त
ٱلْقُوَىٰ
क़ुव्वत वाले ने

'allamahu shadeedu alquwa

उसे बड़ी शक्तियोंवाले ने सिखाया,

Tafseer (तफ़सीर )

ذُو
जो बड़ा ज़ोर आवर है
مِرَّةٍ
जो बड़ा ज़ोर आवर है
فَٱسْتَوَىٰ
फेर वो सीधा खड़ा हो गया

Thoo mirratin faistawa

स्थिर रीतिवाले ने।

Tafseer (तफ़सीर )

وَهُوَ
और वो
بِٱلْأُفُقِ
किनारे पर था
ٱلْأَعْلَىٰ
बुलन्द

Wahuwa bialofuqi ala'la

अतः वह भरपूर हुआ, इस हाल में कि वह क्षितिज के उच्चतम छोर पर है

Tafseer (तफ़सीर )

ثُمَّ
फिर
دَنَا
वो क़रीब हुआ
فَتَدَلَّىٰ
पस वो उतर आया

Thumma dana fatadalla

फिर वह निकट हुआ और उतर गया

Tafseer (तफ़सीर )

فَكَانَ
तो वो हो गया
قَابَ
बक़द्र
قَوْسَيْنِ
दो कमानों के
أَوْ
या
أَدْنَىٰ
उससे ज़्यादा क़रीब

Fakana qaba qawsayni aw adna

अब दो कमानों के बराबर या उससे भी अधिक निकट हो गया

Tafseer (तफ़सीर )

فَأَوْحَىٰٓ
तो उसने वही पहुँचाई
إِلَىٰ
उस(अल्लाह) के बन्दे की तरफ़
عَبْدِهِۦ
उस(अल्लाह) के बन्दे की तरफ़
مَآ
जो
أَوْحَىٰ
उसने वही पहुँचाई

Faawha ila 'abdihi ma awha

तब उसने अपने बन्दे की ओर प्रकाशना की, जो कुछ प्रकाशना की।

Tafseer (तफ़सीर )
कुरान की जानकारी :
अन-नज्म
القرآن الكريم:النجم
आयत सजदा (سجدة):62
सूरा (latin):An-Najm
सूरा:53
कुल आयत:62
कुल शब्द:360
कुल वर्ण:1405
रुकु:3
वर्गीकरण:मक्कन सूरा
Revelation Order:23
से शुरू आयत:4784