Skip to main content
bismillah

وَٱلسَّمَآءِ
क़सम है आसमान की
وَٱلطَّارِقِ
और रात को आने वाले की

Waalssamai waalttariqi

साक्षी है आकाश, और रात में प्रकट होनेवाला -

Tafseer (तफ़सीर )

وَمَآ
और क्या चीज़
أَدْرَىٰكَ
बताए आपको
مَا
क्या है
ٱلطَّارِقُ
रात को आने वाला

Wama adraka ma alttariqu

और तुम क्या जानो कि रात में प्रकट होनेवाला क्या है?

Tafseer (तफ़सीर )

ٱلنَّجْمُ
सितारा है
ٱلثَّاقِبُ
चमकता हुआ

Alnnajmu alththaqibu

दमकता हुआ तारा! -

Tafseer (तफ़सीर )

إِن
नहीं
كُلُّ
कोई नफ़्स
نَفْسٍ
कोई नफ़्स
لَّمَّا
मगर
عَلَيْهَا
है उस पर
حَافِظٌ
एक हिफ़ाज़त करने वाला

In kullu nafsin lamma 'alayha hafithun

कि हर एक व्यक्ति पर एक निगरानी करनेवाला नियुक्त है

Tafseer (तफ़सीर )

فَلْيَنظُرِ
पस चाहिए कि देखे
ٱلْإِنسَٰنُ
इन्सान
مِمَّ
किस चीज़ से
خُلِقَ
वो पैदा किया गया

Falyanthuri alinsanu mimma khuliqa

अतः मनुष्य को चाहिए कि देखे कि वह किस चीज़ से पैदा किया गया है

Tafseer (तफ़सीर )

خُلِقَ
वो पैदा किया गया
مِن
पानी से
مَّآءٍ
पानी से
دَافِقٍ
उछलने वाले

Khuliqa min main dafiqin

एक उछलते पानी से पैदा किया गया है,

Tafseer (तफ़सीर )

يَخْرُجُ
जो निकलता है
مِنۢ
दर्मियान से
بَيْنِ
दर्मियान से
ٱلصُّلْبِ
पीठ
وَٱلتَّرَآئِبِ
और सीने की हड्डियों के

Yakhruju min bayni alssulbi waalttaraibi

जो पीठ और पसलियों के मध्य से निकलता है

Tafseer (तफ़सीर )

إِنَّهُۥ
बेशक वो
عَلَىٰ
उसके लौटाने पर
رَجْعِهِۦ
उसके लौटाने पर
لَقَادِرٌ
यक़ीनन क़ादिर है

Innahu 'ala raj'ihi laqadirun

निश्चय ही वह उसके लौटा देने की सामर्थ्य रखता है

Tafseer (तफ़सीर )

يَوْمَ
जिस दिन
تُبْلَى
जाँच पड़ताल की जाएगी
ٱلسَّرَآئِرُ
तमाम राज़ों की

Yawma tubla alssarairu

जिस दिन छिपी चीज़ें परखी जाएँगी,

Tafseer (तफ़सीर )

فَمَا
तो नहीं होगी
لَهُۥ
उसके लिए
مِن
कोई क़ुव्वत
قُوَّةٍ
कोई क़ुव्वत
وَلَا
और ना
نَاصِرٍ
कोई मददगार

Fama lahu min quwwatin wala nasirin

तो उस समय उसके पास न तो अपनी कोई शक्ति होगी और न कोई सहायक

Tafseer (तफ़सीर )
कुरान की जानकारी :
अत-तारिक
القرآن الكريم:الطارق
आयत सजदा (سجدة):-
सूरा (latin):At-Tariq
सूरा:86
कुल आयत:17
कुल शब्द:61
कुल वर्ण:239
रुकु:1
वर्गीकरण:मक्कन सूरा
Revelation Order:36
से शुरू आयत:5931