Skip to main content

ٱلَّذِينَ
वो जिन्होंने
جَعَلُوا۟
कर दिया
ٱلْقُرْءَانَ
क़ुरआन को
عِضِينَ
टुकड़े-टुकड़े

Allatheena ja'aloo alqurana 'ideena

जिन्होंने (अपने) क़ुरआन को टुकड़े-टुकड़े कर डाला

Tafseer (तफ़सीर )

فَوَرَبِّكَ
पस क़सम है आपके रब की
لَنَسْـَٔلَنَّهُمْ
अलबत्ता हम ज़रूर सवाल करेंगे उनसे
أَجْمَعِينَ
सबके सबसे

Fawarabbika lanasalannahum ajma'eena

अब तुम्हारे रब की क़सम! हम अवश्य ही उन सबसे उसके विषय में पूछेंगे

Tafseer (तफ़सीर )

عَمَّا
उस चीज़ के बारे में जो
كَانُوا۟
थे वो
يَعْمَلُونَ
वो अमल करते

'amma kanoo ya'maloona

जो कुछ वे करते रहे।

Tafseer (तफ़सीर )

فَٱصْدَعْ
पस आप खुल्लम-खुल्ला सुना दीजिए
بِمَا
जिसका
تُؤْمَرُ
आप हुक्म दिए जाते हो
وَأَعْرِضْ
और ऐराज़ कीजिए
عَنِ
मुशरिकों से
ٱلْمُشْرِكِينَ
मुशरिकों से

Faisda' bima tumaru waa'rid 'ani almushrikeena

अतः तु्म्हें जिस चीज़ का आदेश हुआ है, उसे हाँक-पुकारकर बयान कर दो, और मुशरिको की ओर ध्यान न दो

Tafseer (तफ़सीर )

إِنَّا
बेशक हम
كَفَيْنَٰكَ
काफ़ी हैं हम आपको
ٱلْمُسْتَهْزِءِينَ
मज़ाक़ उड़ाने वालों से

Inna kafaynaka almustahzieena

उपहास करनेवालों के लिए हम तुम्हारी ओर से काफ़ी है

Tafseer (तफ़सीर )

ٱلَّذِينَ
वो लोग जो
يَجْعَلُونَ
बना लेते हैं
مَعَ
साथ
ٱللَّهِ
अल्लाह के
إِلَٰهًا
इलाह
ءَاخَرَۚ
दूसरा
فَسَوْفَ
पस अनक़रीब
يَعْلَمُونَ
वो जान लेंगे

Allatheena yaj'aloona ma'a Allahi ilahan akhara fasawfa ya'lamoona

जो अल्लाह के साथ दूसरों को पूज्य-प्रभु ठहराते है, तो शीघ्र ही उन्हें मालूम हो जाएगा!

Tafseer (तफ़सीर )

وَلَقَدْ
और अलबत्ता तहक़ीक़
نَعْلَمُ
हम जानते हैं
أَنَّكَ
कि बेशक आप
يَضِيقُ
तंग होता है
صَدْرُكَ
सीना आपका
بِمَا
बवजह उसके जो
يَقُولُونَ
वो कहते हैं

Walaqad na'lamu annaka yadeequ sadruka bima yaqooloona

हम जानते है कि वे जो कुछ कहते है, उससे तुम्हारा दिल तंग होता है

Tafseer (तफ़सीर )

فَسَبِّحْ
पस तस्बीह कीजिए
بِحَمْدِ
साथ हम्द के
رَبِّكَ
अपने रब की
وَكُن
और हो जाइए
مِّنَ
सजदा करने वालों में से
ٱلسَّٰجِدِينَ
सजदा करने वालों में से

Fasabbih bihamdi rabbika wakun mina alssajideena

तो तुम अपने रब का गुणगान करो और सजदा करनेवालों में सम्मिलित रहो

Tafseer (तफ़सीर )

وَٱعْبُدْ
और इबादत कीजिए
رَبَّكَ
अपने रब की
حَتَّىٰ
यहाँ तक कि
يَأْتِيَكَ
आजाए आपके पास
ٱلْيَقِينُ
यक़ीन (मौत)

Wao'bud rabbaka hatta yatiyaka alyaqeenu

और अपने रब की बन्दगी में लगे रहो, यहाँ तक कि जो यक़ीनी है, वह तुम्हारे सामने आ जाए

Tafseer (तफ़सीर )