Skip to main content

وَلَقَدْ
और अलबत्ता तहक़ीक़
سَبَقَتْ
पहले गुज़र चुकी है
كَلِمَتُنَا
बात हमारी
لِعِبَادِنَا
हमारे बन्दों के लिए
ٱلْمُرْسَلِينَ
जो भेजे हुए हैं

Walaqad sabaqat kalimatuna li'ibadina almursaleena

और हमारे अपने उन बन्दों के हक़ में, जो रसूल बनाकर भेजे गए, हमारी बात पहले ही निश्चित हो चुकी है

Tafseer (तफ़सीर )

إِنَّهُمْ
बेशक वो
لَهُمُ
अलबत्ता वो ही
ٱلْمَنصُورُونَ
मदद किए जाऐंगे

Innahum lahumu almansooroona

कि निश्चय ही उन्हीं की सहायता की जाएगी।

Tafseer (तफ़सीर )

وَإِنَّ
और बेशक
جُندَنَا
लश्कर हमारा
لَهُمُ
अलबत्ता वो ही है
ٱلْغَٰلِبُونَ
ग़ालिब आने वाला

Wainna jundana lahumu alghaliboona

और निश्चय ही हमारी सेना ही प्रभावी रहेगी

Tafseer (तफ़सीर )

فَتَوَلَّ
तो मुँह फेर लीजिए
عَنْهُمْ
उनसे
حَتَّىٰ
एक वक़्त तक
حِينٍ
एक वक़्त तक

Fatawalla 'anhum hatta heenin

अतः एक अवधि तक के लिए उनसे रुख़ फेर लो

Tafseer (तफ़सीर )

وَأَبْصِرْهُمْ
और देखते रहिए उन्हें
فَسَوْفَ
पस अनक़रीब
يُبْصِرُونَ
वो भी देखेंगे

Waabsirhum fasawfa yubsiroona

और उन्हें देखते रहो। वे भी जल्द ही (अपना परिणाम) देख लेंगे

Tafseer (तफ़सीर )

أَفَبِعَذَابِنَا
क्या भला हमारे अज़ाब को
يَسْتَعْجِلُونَ
वो जल्दी माँगते हैं

Afabi'athabina yasta'jiloona

क्या वे हमारी यातना के लिए जल्दी मचा रहे हैं?

Tafseer (तफ़सीर )

فَإِذَا
फिर जब
نَزَلَ
वो उतरेगा
بِسَاحَتِهِمْ
उनके सहन में
فَسَآءَ
तो बहुत बुरी होगी
صَبَاحُ
सुबह
ٱلْمُنذَرِينَ
डराए जाने वालों की

Faitha nazala bisahatihim fasaa sabahu almunthareena

तो जब वह उनके आँगन में उतरेगी तो बड़ी ही बुरी सुबह होगी उन लोगों की, जिन्हें सचेत किया जा चुका है!

Tafseer (तफ़सीर )

وَتَوَلَّ
और मुँह फेर लीजिए
عَنْهُمْ
उनसे
حَتَّىٰ
एक वक़्त तक
حِينٍ
एक वक़्त तक

Watawalla 'anhum hatta heenin

एक अवधि तक के लिए उनसे रुख़ फेर लो

Tafseer (तफ़सीर )

وَأَبْصِرْ
और देखते रहिए
فَسَوْفَ
तो अनक़रीब
يُبْصِرُونَ
वो भी देखेंगे

Waabsir fasawfa yubsiroona

और देखते रहो, वे जल्द ही देख लेंगे

Tafseer (तफ़सीर )

سُبْحَٰنَ
पाक है
رَبِّكَ
रब आपका
رَبِّ
रब
ٱلْعِزَّةِ
इज़्ज़त वाला
عَمَّا
उससे जो
يَصِفُونَ
वो बयान करते हैं

Subhana rabbika rabbi al'izzati 'amma yasifoona

महान और उच्च है तुम्हारा रब, प्रताप का स्वामी, उन बातों से जो वे बताते है!

Tafseer (तफ़सीर )